कोरोनावायरस का असर / बीसीसीआई मुख्यालय कल से बंद रहेगा

देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार से मुख्यालय बंद रखने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है। न्यूज एजेंसी ने बोर्ड के इस फैसले की पुष्टि की है। बोर्ड पहले ही आईपीएल समेत सभी तरह के घरेलू टूर्नामेंट को टाल चुका है। इससे पहले, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी आठों फ्रेंचाइजी ने अगले आदेश तक अपने ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर दिए हैं। बेंगलुरु टीम ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।


फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। हम सभी से अपील करते हैं कि वो स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करें।’’ आरसीबी का ट्रेनिंग कैम्प 21 मार्च से शुरू होना था। 4 बार की चैम्पियन मुंबई, चेन्नई और कोलकाता टीम पहले ही अपने कैम्प टाल चुकी है।